राज्य

बेगूसराय में पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला, थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिसकर्मी घायल

बेगूसराय: बेगूसराय में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट के दौरान बीच बचाव कराने पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद से ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. पुलिस पर हमले के बाद मौके पर पहुंचकर भारी पुलिस बल ने मामले को शांत कराया. घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि वह पुलिस पर हमले करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करेंगे. जमीन विवाद के चलते पुलिस पर हमला करने की घटना बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव की है. महादलित लोग एक जमीन पर रह रहे थे. करीब 16 बीघा जमीन पर 150 महादलित परिवारों ने कब्जा किया हुआ था. यहां इन लोगों ने झोपड़ी बना रखी थी और खेती भी कर रहे थे. मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही थी. कोर्ट में जमीन मालिक के पक्ष में फैसला आया था. मालिक अपनी जमीन को खाली कराने के लिए पहुंचा था, लेकिन इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया और फिर मारपीट होने लगी.

थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिसकर्मी घायल
मारपीट की खबर सुनते ही पुलिस मामले को शांत कराने के लिए मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने माहौल को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन इस बीच एक पक्ष के लोगों ने उन पर ईंट-पत्थर से हमला शुरू कर दिया है, जिसमें थानाध्यक्ष सहित 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुस्साई भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों को भी तोड़ दिया है.

झोपड़ियों में लगाई आग, ट्रैक्टर जब्त
पुलिस का कहना है कि जब वह इन लोगों को समझाने पहुंची, तो पुलिस पर उन लोगों ने हमला कर दिया और बवाल खड़ा हो गया. वहीं कुछ लोगों ने इस दौरान जबरन कई झोपड़ियों में आग लगा दी थी. पुलिस का कहना है कि उन्होंने एक ट्रैक्टर को जब्त किया. उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय के SP और DSP घटनास्थल पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए. यहां पहुंचकर पुलिस बल ने कैंप किया. गांववालों का कहना है कि महादलित परिवार पिछले कई सालों से विवादित जमीन पर रह रहा है. परिवार अपनी जमीन ट्रैक्टर से जोत रहा था, तभी पुलिस आई और उन लोगों को पीटना शुरू कर दिया था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button