रायपुर। नए साल का जश्न मनाने के लिए शहर भर में तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन इस मौके पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग ने कड़ी निगरानी शुरू कर दी है। रायपुर के 80 से अधिक होटलों और रेस्टोरेंट्स ने 31 दिसंबर की रात शराब परोसने की अनुमति मांगी है, जिसे जिला प्रशासन ने नियमानुसार मंजूरी दी है। इन आयोजनों में शराब की बिक्री और उपभोग को लेकर सख्त नियम होंगे, और सभी कार्यक्रम रात 12.30 बजे तक बंद करने का आदेश दिया गया है। पुलिस विभाग ने नए साल के मौके पर शहर और आउटर क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 500 से ज्यादा जवानों की तैनाती की है। खासकर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और बड़े आयोजनों वाले होटलों और रेस्टोरेंट्स पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। किसी भी गड़बड़ी या नियमों के उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। चौक-चौराहों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, जहां शराब पीकर वाहन चलाने वाले, दोपहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारी और तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, शहर के संदिग्ध इलाकों जैसे तेलीबांधा, वीआईपी रोड और नवा रायपुर सहित अन्य स्थानों पर पुलिस और आबकारी विभाग की गश्त जारी रहेगी। आबकारी विभाग ने आदेश जारी किया है कि रात 12 बजे के बाद होटल, बार और रेस्टोरेंट को बंद करना होगा, और इसके बाद यदि कोई उल्लंघन पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, एनजीटी के गाइडलाइनों के अनुसार आतिशबाजी करने के निर्देश भी दिए गए हैं। पुलिस और आबकारी विभाग के साथ मिलकर इस बार नए साल के जश्न में कोई भी अव्यवस्था या कानून का उल्लंघन नहीं होने पाए, इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
Related Articles
छत्तीसगढ़-सुकमा में पूर्व मंत्री लखमा और उनके पुत्र को ईडी का समन, शराब घोटाले से आय का देना होगा जवाब
January 1, 2025
सीजीपीएससी घोटाले मामले में सीबीआई की टीम ने रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के कई जिलों में की छापेमारी
August 7, 2024
Leave a Reply
Check Also
Close