एक महीने में 3 फिल्में पिटीं, शाहिद कपूर पहुंच गए डायरेक्टर के पास, बोले- सर मुझे चेंज करना है तो कर दो
शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अगली फिल्म देवा के प्रमोशन में बिज़ी हैं. उनकी ये फिल्म 31 जनवरी को आने वाली है. फिल्म में शाहिद एक पुलिसवाले के रोल में दिखने वाले हैं. अब उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने बुरे दौर के बारे में बात की है.
एक महीने में 3 फिल्में पिटीं, शाहिद कपूर पहुंच गए डायरेक्टर के पास, बोले- सर मुझे चेंज करना है तो कर दो शाहिद कपूर एक्टर शाहिद कपूर इस वक्त अपनी अगली फिल्म ‘देवा’ की रिलीज का इंतज़ार कर रहे हैं. वो लगातार ‘देवा’ का प्रमोशन कर रहे हैं.
उनकी ये फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है. इसी दौरान शाहिद ने एक इंटरव्यू में अपने बुरे दौर पर बात की है. उन्होंने बताया है कि कैसे एक वक्त पर एक महीने के अंदर ही उनकी तीन फिल्में फ्लॉप हो गई थीं. इसके बाद वो सूरज बड़जात्या के पास पहुंच गए थे और कह दिया था कि अगर वो फिल्म में उनकी जगह किसी और को लेना चाहते हैं तो वो ऐसा कर सकते हैं.
शाहिद कपूर ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बात की. इस दौरान जब उनसे विवाह फिल्म के बारे में कुछ शेयर करने को कहा गया तो शाहिद ने कहा, “विवाह पूरी तरह से सूरज बड़जात्या की फिल्म है. सूरज जी के लिए मेरा प्यार ऐसा है जो कभी खत्म नहीं हो सकता है. मुझे याद है, जब मैं विवाह कर रहा था, मेरी न एक महीने में तीन पिक्चरें फ्लॉप हो गई थीं और मैंने सूरज जी को बोला था जाकर, हमारी फिल्म की शूटिंग 8-9 दिन हो गई थी.”
शाहिद ने कहा, “मैंने सूरज जी से कहा कि सर अगर आप मुझे चेंज करना चाहते हैं तो चेंज कर दीजिए क्योंकि कोई क्यों मेरे साथ काम करना चाहेगा. मैंने एक महीने में तीन फ्लॉप दी थी. उन फ्लॉप में एक संजय दत्त के साथ, एक फ्लॉप अक्षय कुमार के साथ और तीसरी फ्लॉप अजय देवगन के साथ थी. वो तीनों बड़े स्टार्स थे. तो मैंने सोचा कि मेरा ही कुछ बैड लक होगा, इनकी तो बाकी फिल्में खूब चलती हैं.”
सूरज ने क्या कहा था?
इस दौरान शाहिद कपूर ने सूरज बड़जात्या के जवाब के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा, “मुझे याद है उन्होंने मुझसे बस कहा कि तुम जानते हो कि तुम्हें कैमरा के सामने क्या करना है, तुम बस उस पर फोकस करो. बाकी चीजे मुझपर छोड़ दो. और वो फिल्म उस वक्त मेरी सबसे बड़ी हिट थी. उनको मुझपर उतना यकीन था. एक एक्टर के तौर पर वो मुझे पसंद करते थे. उन्होंने मेरा साथ दिया. ये सूरज बड़जात्या और विवाह की मेरी सबसे अच्छी याद है.
शाहिद की ये फिल्में पिटी थीं
इंटरव्यू के दौरान शाहिद कपूर ने जिन तीन फिल्मों के बारे में बात की वो दीवाने हुए पागल, लाइफ हो तो ऐसी और शिखर थी. अक्षय कुमार की दीवाने हुए पागल 25 नवंबर 2005 को आई थी. इसके बाद 23 दिसंबर को संजय दत्त के साथ लाइफ हो तो ऐसी आई और 30 दिसंबर को शिखर आई जिसमें अजय देवगन भी थे. पर ये तीनों फिल्में पिट गई थीं.