रईस सौरभ शर्मा के सरेंडर पर सस्पेंस, कोर्ट में इंतजार करती रही पुलिस
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कार में मिले 52 किलो सोने और करोड़ों रुपए कैश के मामले में मोस्ट वांटेड पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा पर सस्पेंस बरकरार है. सोमवार दोपहर सौरभ शर्मा के वकील ने उसके सरेंडर करने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस और मीडिया कोर्ट परिसर में पहुंच गई। पूरे मामले की जांच कर रहे डीएसपी वीरेंद्र सिंह भी जानकारी मिलते ही कोर्ट पहुंच गए। हालांकि शाम 4 बजे तक सौरभ ने कोर्ट में सरेंडर नहीं किया था। बताया जा रहा है कि वह भोपाल में है और कभी भी जिला कोर्ट में सरेंडर कर सकता है।
सौरभ के वकील ने दिया आवेदन: सौरभ के वकील ने लोकायुक्त कोर्ट में सरेंडर के लिए आवेदन दिया है. कोर्ट इस आवेदन पर विचार करेगी. दरअसल, सोमवार दोपहर 2 बजे मीडिया में खबर आने लगी कि सौरभ शर्मा ने भोपाल की जिला कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. इसके बाद भोपाल जिला कोर्ट में हड़कंप मच गया। खबर आ रही थी कि सौरभ ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा मांगी है और कोर्ट में सरेंडर के लिए आवेदन दिया है. सौरभ के वकील राकेश पाराशर ने मीडिया को बताया कि सौरभ को सोमवार दोपहर 1 बजे भोपाल जिला न्यायालय में सरेंडर कराया गया। हालांकि लोकायुक्त के डीजी ने भी इससे इनकार किया।
सरेंडर नहीं किया, सिर्फ अर्जी दी
जब शरद जायसवाल के वकील सूर्यकांत से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सौरभ शर्मा ने अपने वकील राकेश पाराशर के जरिए सोमवार को लोकायुक्त के समक्ष सरेंडर के लिए अर्जी दी है। उन्होंने अभी सरेंडर नहीं किया है। लेकिन जल्द ही वे सरेंडर कर सकते हैं।
अब तक की कार्रवाई
गौरतलब है कि 18 दिसंबर को लोकायुक्त ने राजधानी भोपाल में छापा मारा था। 19 दिसंबर को मेंडोरी गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को खाली प्लॉट पर खड़ी एक लावारिस क्रिस्टा कार की सूचना दी थी। जिसमें 6 से 7 बैग रखे हुए थे। कैश होने का संदेह होने पर आयकर विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद आईटी टीम ने शीशा तोड़कर अंदर से बैग निकाला, जिसमें 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ।