बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी किया है। नोट में उन्होंने कहा है कि नक्सल कमांडर दामोदर उर्फ चोखा राव जिंदा है। कांकेर में हुई मुठभेड़ में उसकी मौत नहीं हुई है। नक्सल नेता समता ने पुलिस पर नक्सलियों के नाम से फर्जी प्रेस नोट जारी करने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी के सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी कर कहा था कि मुठभेड़ में नक्सल कमांडर दामोदर मारा गया है। अब नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने उस प्रेस नोट का खंडन किया है और पुलिस पर फर्जी प्रेस नोट जारी करने का आरोप लगाया है।
पुलिस पर फर्जी प्रेस नोट जारी करने का आरोप
नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने पहले जारी किए गए प्रेस नोट का खंडन किया है और कहा है कि नक्सल नेता दामोदर उर्फ चोखा राव जिंदा है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि 8 नक्सली मारे गए और 4 ग्रामीण भी मारे गए।