सड़क हादसा; थार सवार पीटीआई की मौत और पत्नी गंभीर रूप से घायल
पानीपत के जीटी रोड एलिवेटेड हाइवे पर शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में थार सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान तिहाड़ जेल में पीटीआई (फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से करनाल के समालखा गांव का निवासी था।
हादसे का कारण और घटनास्थल का हाल
हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार थार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल दंपती को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया। पत्नी की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसे पानीपत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक की पहचान और परिवार का हाल
मृतक तिहाड़ जेल में बतौर पीटीआई कार्यरत था और हाल ही में अपने परिवार के साथ पानीपत में एक समारोह में शामिल होकर लौट रहा था। इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।