राज्य

बिहार के बेतिया में भ्रष्ट डीईओ रजनीकांत प्रवीण का महायज्ञ, 50 लाख रुपये से अधिक हुआ खर्च

चंपारण: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया के भ्रष्ट डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने दो महीने पहले एक महायज्ञ का आयोजन किया था. श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन धुरवा मठ चनपटिया में हुआ था. यह महायज्ञ सात दिनों तक चला था. इसमें 50 लाख से अधिक खर्च हुआ था. जिला के तमाम बड़े-छोटे पदाधिकारी धन कुबेर के इस यज्ञ में जाकर प्रसाद ग्रहण करते थे. नेता, मंत्री, बड़े-बड़े अधिकारी धन कुबेर के इस यज्ञ में उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. कैसे तीन साल में यह जिला शिक्षा पदाधिकारी धनकुबेर बन गया, कैसे सैकड़ों-करोड़ अर्जित कर लिया. ये 2024 का आकड़ा है, कैसे शिक्षकों का शोषण भ्रष्ट डीइओ करता था.

2 करोड़ 22 लाख की रिश्वत कमाई
शिक्षकों की हाजरी कटने पर शिक्षकों को भारी भरकम रिश्वत डीइओ को अदा करनी पड़ती थी, हाजरी कटने पर शिक्षकों को डीइओ को 30 हजार से 50 हजार की मोटी रकम देनी पड़ती थी. साल 2024 में 740 शिक्षकों की हाजरी कटी थी, 30 हजार के रेट से डीइओ ने कुल 2 करोड़ 22 लाख रिश्वत से कमाई की. जिला शिक्षा कार्यालय में स्पष्टीकरण उद्योग चलता था. किसी भी शिक्षक का अगर कारण बताओ नोटिश जारी हुआ, तो डीइओ को कम से कम 50 हजार रिश्वत देकर स्पष्टीकरण का जबाब देना पड़ता था.

2024 में 208 शिक्षकों को नोटिस
साल 2024 में 208 शिक्षकों पर कारण बताओ नोटिश जारी हुआ था, स्पष्टीकरण में डीइओ ने 1 करोड़ 4 लाख की रिश्वत शिक्षकों से ली. निलंबन मुक्त करने के लिए शिक्षकों को 50 हजार डीइओ को देना पड़ता था. साल 2024 में 85 शिक्षकों का निलंबन हुआ था, जिसमें डीइओ ने 42 लाख 50 हजार की कमाई की थी. ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए 80 हजार रिश्वत लिया जाता था. दक्षता प्राप्त शिक्षकों को 10 हजार कमीशन देना अनिवार्य था. रिटायर्ड शिक्षक कप MACP लेने में 20% कमीशन डीइओ को देना था, शिक्षकों के शोषण का यह आकड़ा 2024 का है. 

डेक्स बेंच में 50% कमीशन
जिला के स्कूलों में 50, 70 और 100 का सेट डेक्स बेंच जाता था. एक सेट का दाम 12 सौ रुपया होता था, लेकिन कागजों में वह 3 हजार में स्कूलों में जाता था. डेक्स बेंच में 50% कमीशन यह धन कुबेर लेता था, जिसका आकलन कर पाना मुश्किल है. भ्रष्ट डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने करोड़ की कमाई सिर्फ डेक्स बेंच से की है. जिला में 400 करोड़ का भवन निर्माण हो रहा था, जिसमें इस धन कुबेर डीइओ का 30% कमीशन अकेले का था. अनुमान लगाना मुश्किल हो गया है कि इस भ्रष्ट डीइओ ने कितनी की कमाई की है. 

NGO और शेड योजना में कमीशन
भ्रष्ट डीईओ के लिए मध्यान भोजन में NGO से 30 प्रतिशत कमीशन फिक्स था. शेड योजना में 50% कमीशन फिक्स था. तीन साल में यह धन कुबेर ने सैकड़ों करोड़ धन रिश्वत से अर्जित किया है. डीइओ ने पटना, शेखपुरा, मुझफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, बेतिया में किमती जमीन की खरीदारी की है, जो करोड़ों-करोड़ों के हैं. डीइओ के पास 27 केजी चांदी, एक केजी तीन सौ ग्राम सोना, चार लगजरी गाड़िया, पत्नी के नाम स्कूल में दस मिनी बस की खरीदारी की है. अभी तक विजलेंस ने जो संपत्ति जप्त किया है, वह कितने करोड़ की है यह आकलन नहीं हो पाया है. 2 करोड़ कैश भी बरामद हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button