धर्म

साल 2025 में इतने दिन बजेगी शहनाई, इस महीने में है सबसे अधिक लग्न

मकर संक्रांति के साथ ही मलमास का अंत हो गया है और इस अवसर पर शादियों का सिलसिला एक बार फिर से प्रारंभ हो गया है. भारतीय संस्कृति में इस समय के विवाह के लिए शुभ माना जाता है. ज्योतिषाचार्य पंडित अमरनाथ द्विवेदी के अनुसार, सूर्य देव के मकर राशि में गोचर के साथ ही विवाह के लिए उपयुक्त समय की शुरुआत हुई है. इस वर्ष कुल 77 शुभ मुहूर्त हैं, जिनमें शादी के लिए विभिन्न तिथियों का चयन किया जा सकता है. हालांकि जनवरी के कुछ शुभ मुहूर्त निकल चुकें हैं.

लोग अब अपने अनुकूल तिथियों का चयन कर रहे हैं और शादी की तैयारियों में जुट गए हैं. आयोजन स्थलों की बुकिंग, बैंड, आतिशबाजी और इवेंट मैनेजर्स की मांग भी बढ़ गई है. खासकर जनवरी से दिसंबर तक निर्धारित शुभ मुहूर्तों की सूची के तहत लोग अपनी शादियों की योजना बना रहे हैं.

यहां चेक कर लीजिए शादियों का शुभ मुहूर्त

किसी भी मांगलिक कार्य के लिए शुभ मुहूर्त बेहद जरूरी है. शादी की तमाम रश्म शुभ मुहूर्त में ही होता है. ऐसे में इस साल 77 शुभ महूर्त हैं. जिसमें जनवरी में 23, 24, 26, और 27 जनवरी है. वहीं फरवरी में शुभ मुहूर्त के रूप में 3, 6, 7, 13, 14, 15, 16, 20, 21, 22, 23, और 25 तारीखें हैं. मार्च में विवाह के लिए 1, 2, 5, 6, 7, 11, और 12 तारीखें शुभ मानी गई है. वहीं अप्रैल में 16, 17, 18, 19, 20, 21, 25, और 30 तारीखें विवाह के लिए उपयुक्त है. मई में भी शादियों के लिए कई अच्छे मुहूर्त हैं, जिसमें 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 13, 14, 16, 18, 22, 23, 24, 27 और 28 शामिल है. जबिक जून में भी 1, 2, 4, 5, 8, और 9 तारीखों को विवाह के लिए शुभ माना गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button