राज्य

दिल्ली-NCR में मौसम फिर बदलने की संभावना, हल्की बारिश की उम्मीद

Delhi Weather: दिल्ली-NCR में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है. दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज गुरुवार 23 जनवरी को सुबह मध्यम कोहरा रहेगा. साथ ही बादल छाए रहेंगे और सुबह के समय हल्की बारिश हो सकती है. वहीं शाम या रात के समय हल्की धुंध नजर आ सकती है. जबकि आज अधिकतम तापमान कम होकर 22'C और न्यूनतम तापमान 12'C सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं 24 से 28 जनवरी तक तापमान में बढ़ा उतार चढ़ाव नहीं होगा. इस दौरान मध्यम कोहरा रहेगा. जबकि अधिकतम तापमान 20'C और न्यूनतम तापमान 8 से 10'C तक रहेगा.

इस सीजन का दूसरा सबसे गर्म दिन बुधवार
दिल्ली में बुधवार को जनवरी में इस सीजन का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा. जनवरी में यह दूसरा मौका है, जब अधिकतम तापमान 25'C से अधिक रहा. इससे पूहले 19 जनवरी को तापमान 26.1'C दर्ज किया गया था. बुधवार को अधिकतम तापमान 25.6'C रहा. यह सामान्य से 5.3'C अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 9.3'C रहा. यह सामान्य से 1.8'C गर्म रहा. जबकि हवा में नमी का स्तर 55-100 % रहा.

अभी और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के दौरान एक से दो दिनों तक पूरे उत्तर भारत में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. हालांकि, इसके बाद ठंड बढ़ेगी. 24 जनवरी से जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होगा तो तापमान गिरना शुरू होगा. साथ ही कोहरा भी देखने को मिल सकता है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि स्मॉग के कारण हवा की गुणवत्ता खराब हो सकती है.

AQI ‘बहुत खराब’
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, सुबह सात बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एAQI) 321 दर्ज किया गया. जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button