बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या कर 10 माह की बच्ची को लेकर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी मझगांव के जंगल में की गई, जहां आरोपी अपनी बच्ची के साथ छिपा हुआ था। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक जघन्य अपराध का पर्दाफाश हुआ है। थाना कोटा में 15 जनवरी 2025 को फागुन सिंह धनुवार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका भतीजा, मैकू धनुवार, छेरछेरा त्यौहार की रात (13-14 जनवरी) अपनी पत्नी समुद्री बाई के चरित्र पर शंका करते हुए तेंदू के डंडे से सिर और पीठ पर वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद वह अपनी 10 माह की बेटी सुमित्रा धनुवार को लेकर जंगल की ओर फरार हो गया। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। आज 21 जनवरी 2025 को सूचना मिली कि आरोपी मझगांव के जंगल में बच्ची के साथ छिपा हुआ है। थाना प्रभारी राज सिंह के नेतृत्व में कोटा पुलिस टीम और ग्रामीणों ने मिलकर जंगल में छापेमारी की और आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपनी पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए तेंदू के डंडे को भी जब्त कर लिया। इस जटिल और संवेदनशील मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी राज सिंह, सहायक उपनिरीक्षक ओंकार बंजारे, हेमंत पाटले, आरक्षक भोप सिंह साहू और महिला आरक्षक दीपिका लोनिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आरोपी मैकू धनुवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। यह घटना समाज में कानून-व्यवस्था की शक्ति और पुलिस की तत्परता का प्रतीक है। यह घटना एक कड़वी सच्चाई को सामने लाती है कि पारिवारिक रिश्तों में विश्वास और संवाद की कमी ऐसी भयानक घटनाओं का कारण बन सकती है। समाज में जागरूकता और शिक्षा के माध्यम से इस प्रकार की घटनाओं को रोकने की जरूरत है।
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close
-
छत्तीसगढ़ में अब तक 934.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्जSeptember 5, 2024