छत्तीसगढ़राज्य

हमास आतंकियों की तरह नक्सलियों ने भी बना रखी थी सुरंग, बड़ा खुलासा

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में नक्सली ऑपरेशन से जुड़ा अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. पता चला है कि नक्सलियों ने हमास के आतंकियों की तरह सुरंगों में अपना ठिकाना बना रखा था. नक्सली बड़ी-बड़ी लेथ मशीनों की मदद से बंदूकें और देसी रॉकेट और रॉकेट लॉन्चर बना रहे थे. नक्सलियों ने सुरंगों में हथियार बनाने की फैक्ट्री लगा रखी थी. गुरुवार को बीजापुर जिले के उसूर ब्लॉक के पुजारी कांकेर और मरुदबाका के जंगल में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मारे गए 12 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं और हथियारों का बड़ा जखीरा भी बरामद किया है।

बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर तीन जिलों के नक्सलियों के खिलाफ जवान बड़ा ऑपरेशन चला रहे हैं. गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी ऑपरेशन पर निकली थी. दक्षिण बीजापुर के जंगल में सुबह करीब 9 बजे फायरिंग शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि नक्सली बड़ी मीटिंग कर रहे थे. मीटिंग में छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना कैडर के हार्ड कोर नक्सली मौजूद थे. इनामी नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस ने सूचना के आधार पर यह मुठभेड़ की है। घने जंगल होने के कारण नक्सली भाग नहीं पाए। सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

सुरंग में मिला नक्सलियों का जखीरा

सुरक्षाबलों को सर्चिंग के दौरान सुरंग में हथियारों का बड़ा जखीरा मिला है। पता चला है कि नक्सली लेथ मशीन की मदद से हथियार बनाते थे। बड़ी संख्या में पाइप और अन्य सामग्री मिली है। बटालियन पीजीएलए और 2 करोड़ के इनामी खूंखार नक्सली हिडमा की फोर्स के बीच दो दिनों तक मुठभेड़ चली। फोर्स को अपने ऊपर हावी होता देख नक्सली हिडमा और देवा पहाड़ी की ओर भाग गए। सर्चिंग के दौरान एक बड़ी सुरंग मिली है। इस सुरंग में नक्सली हथियार छिपाते थे। सुरंग से हथियारों की बड़ी खेप मिली है। जवानों ने नक्सली कैंप से हथियार और अन्य सामान बरामद किया है। जवानों पर फायरिंग करने के लिए नक्सलियों ने जेसीबी की मदद से नाला बनाया था।

सुरंग को ढाल बनाया गया था

नक्सलियों की इस सुरंग में देसी रॉकेट लांचर बनाए गए थे। इन्हें फोर्स से छिपाने के लिए सुरंगों को लोहे की मोटी प्लेटों से ढका गया था, ताकि गोलियां अंदर न घुस सकें और नक्सली सुरक्षित रह सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button