छत्तीसगढ़राज्य

रेलवे ने 18 और 22 को रद्द की 10 ट्रेनें, रायपुर से महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी

रायपुर

रेलवे ने फिर से दो दिन 18 और 22 जनवरी को दस पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को रद करने के साथ ही चार ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाने का फैसला लिया है। रेलवे के इस फैसले से रायपुर से महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी।

रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के गोंदिया-गंगाझरी स्टेशनों के बीच समपार फाटक क्रमांक 510 पर तीन घंटे 45 मिनट का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लेकर गर्डर डी लांचिंग का काम किया जाएगा।

यह ट्रैफिक ब्लॉक 17 जनवरी की रात 10.10 बजे से 18 जनवरी की दोपहर 1.55 बजे तक और 21 जनवरी की रात 11.20 बजे से लेकर 22 जनवरी की दोपहर 3.05 बजे तक लिया जाएगा।

ये ट्रेनें रहेंगी रद
ट्रेन नंबर 68741 दुर्ग-गोंदिया पैसेंजर 18 व 22 जनवरी को रद रहेगी। इसी तरह से ट्रेन नंबर 68742 गोंदिया-दुर्ग पैसेंजर 18 व 22 जनवरी को रद रहेगी। ट्रेन नंबर 68743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर 18 व 22 जनवरी, ट्रेन नंबर 68744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया-पैसेंजर 18 व 22 जनवरी को रद रहेगी।

ट्रेन नंबर 68711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर 18 व 22 जनवरी, ट्रेन नंबर 68712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर 18 व 22 जनवरी, ट्रेन नंबर 68713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर 18 व 22 जनवरी को नहीं चलेगी।

इसी तरह ट्रेन नंबर 68716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया पैसेंजर 18 व 22 जनवरी,ट्रेन नंबर 68714 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बालाघाट पैसेंजर 18 व 22 जनवरी और ट्रेन नंबर 68715 बालाघाट-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर 18 व 22 जनवरी को रद रहेगी।

समय नियंत्रित कर दौड़ेंगी ये ट्रेनें
ट्रेन नंबर 18240 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस को 17 जनवरी को 30 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा। इसी तरह से ट्रेन नंबर 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस को 18 जनवरी को 15 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।

इसी तरह ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर नेताजी सुभाष चंद्र बोस-इतवारी एक्सप्रेस को 21 जनवरी को एक घंटा 30 मिनट और ट्रेन नंबर 18239 गेवरा रोड नेताजी सुभाष चंद्र बोस-इतवारी एक्सप्रेस को 21 जनवरी को एक घंटा 15 मिनट नियंत्रित करते हुए चलाया जाएगा।

31 जनवरी से चलेंगी दो जोड़ी कुंभ स्पेशल ट्रेन
प्रयागराज महाकुंभ मेले में संगम में स्नान करने के लिए प्रयागराज जाने और वहां से आने वाले यात्रियों को रेलवे ने सुविधा प्रदान की है। दुर्ग और कटनी के बीच दो जोड़ी कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें 31 जनवरी और पांच, 14 व 28 फरवरी को चलेंगी।

रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखकर पहले से मंडल से सात स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। ट्रेनों में लगातार बढ़ रही भीड़ को ध्यान में रखकर दुर्ग-कटनी के बीच कुंभ मेला स्पेशल व्हाया रायपुर, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, न्यू कटनी जंक्शन, कटनी मार्ग से चलाई जाएगी।

ये ट्रेन दौड़ेंगी
ट्रेन नंबर 08761 दुर्ग-कटनी कुंभ मेला स्पेशल 31 जनवरी, पांच और 28 फरवरी को 3.30 बजे दुर्ग से रवाना होकर रायपुर चार बजे, उसलापुर 5.55 बजे, पेंड्रा रोड 7.13 बजे होते हुए अनूपपुर 8.10 बजे, शहडोल 8.55 बजे, उमरिया 10 बजे कटनी 12.15 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 08762 कटनी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल 31 जनवरी, पांच और 28 फरवरी को कटनी से 12.45 बजे रवाना होकर 2.20 बजे उमरिया, 3.20 बजे शहडोल, चार बजे अनूपपुर, 4.45 बजे पेंड्रारोड, 7.20 बजे उसलापुर, 9.55 बजे रायपुर होते हुए रात 12.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 08793 दुर्ग-कटनी कुंभ मेला स्पेशल 14 फरवरी को 3.30 बजे दुर्ग से रवाना होकर रायपुर चार बजे, उसलापुर 5.55 बजे, पेंड्रारोड 7.13 बजे होते हुए अनूपपुर 8.10 बजे, शहडोल 8.55 बजे, उमरिया 10 बजे और कटनी 12.15 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 08794 कटनी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल 14 फरवरी को कटनी से 12.45 बजे रवाना होकर 2.20 बजे उमरिया, 3.20 बजे शहडोल, चार बजे अनूपपुर, 4.45 बजे पेंड्रारोड, 7.20 बजे उसलापुर, 9.55 बजे रायपुर होते हुए 12.30 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

इस ट्रेन में चार सामान्य कोच, 14 स्लीपर कोच, एक एसी थ्री, एक एसी टू, दो एसएलआर कोच सहित 22 कोच की सुविधा रहेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button