कोरबा, देश के लब्धख्याति अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित विद्युत संयंत्र में अल्प प्रवास पर पहुंच पताड़ी संयंत्र का दौरा किया।
अपुस्ट जानकारी के अनुसार गौतम अडानी दोपहर लगभग 1 बजे कोरबा-चांपा मार्ग में स्थापित पताड़ी संयंत्र पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पूरे संयंत्र परिसर का जायजा लेते हुए संयंत्र का ले-आउट देखा। यूनिट क्रमांक 1, 2 सहित 3 एवं 4, सीएचपी, राखड़ बांध का अवलोकन किया। उनके साथ सीईओ, प्लांट हेड, प्रोजेक्ट हेड सहित अन्य अधिकारी/पदाधिकारी उपस्थित रहे। गौतम अडानी ने संयंत्र के बाहरी क्षेत्र का भी अवलोकन किया। लंच के दौरान उन्होंने अधिकारियों से गहन विचार विमर्श किया। लगभग 2 घंटे रुकने के बाद लगभग 3 बजे उन्होंने संयंत्र से रवानगी ली।
उल्लेखनीय हैं की गत वर्ष माह सितंबर में अडानी पॉवर लिमिटेड ने लैंको अमरकंटक पावर लिमिटेड का अधिकारिक रूप से अधिग्रहण किया था। वर्तमान में उक्त संयंत्र से 600 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। अधिग्रहण के दौरान दूसरे चरण के तहत यूनिट क्रमांक 3 एवं 4 का काम बंद था।अडानी पॉवर लिमिटेड ने 1320 मेगावाट क्षमता वाले यूनिट 3 एवं 4 को पूरा करने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए 292 करोड़ रुपए का ठेका पॉवर मेक प्रोजेक्ट को दिया है। अडानी पॉवर की तीसरे चरण के तहत 800 मेगावाट की दो इकाई विकसित करने की योजना है। ये इकाइयां सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित होंगी।
Leave a Reply