गौरेला पेण्ड्रा मरवाही : मरवाही विकासखण्ड के ग्राम भर्रीडाड़ निवासी 80 वर्षीय मंगसा दास को बुढ़ापे में पक्का आवास मिलने से बहुत खुश हैं। पूछने पर उन्होंने बताया कि पहले कच्चे मकान में जीवन गुजारना पड़ता था, जहां बारिस से बहुत ज्यादा परेशानी होती थी, क्योंकि मकान खपरैल का था और ज्यादा बारिस होने पर पानी टपकता था। कई बार मरम्मत कराने के बावजूद भी बारिश में कभी मिट्टी के दीवार उखड़ती थी, तो कभी घर की जरूरी समान भी गीला हो जाता था। मंगसा दास की जिंदगी कठिनाईयों में ही गुजर रहा था। पक्का मकान मिलने से मंगसा दास अपने बेटे बहु के साथ सुखमय जीवन बिता रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उनका सहारा बने हैं, इसके लिए मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद। पीएम आवास योजना के बारे में पता चलते ही मंगसा दास ने अधिकारियों से संपर्क किया और सूची में नाम आने पर उन्होंने कच्चे मकान को तोड़वाकर पक्का आवास बनाया है।
Related Articles
Leave a Reply
Check Also
Close
-
पंजाब में सर्दी का कहर, 11 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, ठंड से लोग परेशानDecember 11, 2024