रायपुर। राजधानी में भूमि दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाला आरोपी देवेन्द्र शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना खम्हारडीह में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, प्रार्थी प्रणीत चौबे, जो कि प्रयास क्लासिक क्रिएशन प्रा.लि. कंपनी के डायरेक्टर हैं, ने आरोप लगाया कि देवेन्द्र शुक्ला ने उनके साथ फर्जी भूमि सौदा किया और 72 लाख रुपये हड़प लिए। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि जनवरी 2024 में कंपनी को गोबरा नवापारा में आवासीय कालोनी विकसित करने के लिए जमीन की तलाश थी। इसी दौरान जसवंत सिंह नामक व्यक्ति ने प्रार्थी के पिता अमल चौबे को बताया कि देवेन्द्र शुक्ला के पास ग्राम पिपरौद, गोबरा नवापारा में लगभग 40 एकड़ भूमि है। इसके बाद फरवरी 2024 में देवेन्द्र शुक्ला ने उक्त भूमि का सौदा करने के लिए एक इकरारनामा दिखाया, जिसमें भूमि के वास्तविक मालिक संजय कुमार अग्रवाल और रीता बाई का नाम था। प्रार्थी और उनके पिता ने 42 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर से कुल 72 लाख रुपये की राशि देवेन्द्र शुक्ला को दी और इकरारनामा किया। लेकिन जब कम्पनी ने भूमि की स्वामित्व की जांच के लिए समाचार पत्र में सूचना दी, तो संजय अग्रवाल ने आपत्ति दर्ज कराई और यह खुलासा हुआ कि देवेन्द्र शुक्ला ने फर्जी इकरारनामा बनाकर ठगी की थी। जब प्रार्थी ने देवेन्द्र शुक्ला से इस बारे में संपर्क किया, तो उसने टालमटोल करना शुरू कर दिया और फोन बंद कर दिया। इसके बाद प्रार्थी ने खम्हारडीह थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया। पुलिस ने आरोपी की छिपने के संभावित स्थानों पर लगातार रेड की और आखिरकार देवेन्द्र शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 68 वर्षीय देवेन्द्र शुक्ला, निवासी एलआईजी-497, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, गोबरा नवापारा, रायपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
Check Also
Close
-
सफेद हाथी बनी योजनाएं बंद करेगी सरकारDecember 31, 2024