भिलाई । जामुल थाना क्षेत्र में देवभोग मिल्क पार्लर में रात चोरों ने सेंधमारी की। दुकान की छत का सीट काटकर चोर घुसा और दुकान के अंदर लगभग 8 हजार रुपए कैश, एक मोबाइल के साथ सिगरेट पैकेट व केडबरी की चॉकलेट चुरा ले गया। मंगलवार की सुबह जब दुकान संचालक पहुंचा तो चोरी का खुलासा हुआ। इस मामले में दुकान संचालक ने जामुल थाना में शिकायत दर्ज कराई है। जामुल पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार चोरी की यह घटना कैलाश नगर भगवा चौक गार्डन के पास देवभोग मिल्क पार्लर की है। दुकान संचालक का कहना है कि सोमवार की रात लगभग 11:30 बजे दुकान बंद करने के बाद घर चला गया। दुकान के भीतर अपना बिना सिम का सेमसंग मोबाइल व लगभग 8 हजार रुपए के सिक्के से भरा डब्बा रखा हुआ। इसके अलावा ब्रांडेड सिगरेट व कैडबरी चॉकलेट के साथ डेली नीड्स का सामान कोल्डड्रिंक आदि रखा हुआ था। दुकान संचालक ने आगे बताया कि सोमवार की रात को बंद करने के बाद दूसरे दिन सुबह जब दुकान खोला तो देखा कि दुकान की छत का सीट निकला हुआ है। सीट काटकर कोई दुकान में प्रवेश कर गया और अंदर रखा सिक्को का डिब्बा, सेमसंग मोबाइल कीमती 35 हजार, सिगरेट के पूरे पैकेट और कैडबरी के बड़े चॉकलेट चोरी हो गए। कैश और चोरी गए सामान की अनुमानित कीमत 80 हजार से ज्यादा की है। इस मामले में जामुल थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
Related Articles
नक्सली स्थापना दिवस मनाने व आत्मसमर्पण नीतियों के विरोध में लगा रहे हैं नक्सली बैनर
September 22, 2024
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने हथबंध-तिल्दा नेवरा सेक्शन कार्यो के चलते 9 लोकल ट्रेन के परिचालन को रद्द करने का निर्णय लिया
December 6, 2024
Leave a Reply
Check Also
Close
-
ये तो उसके कर्मों का फल है, दुनिया को दोष न दें: जयशंकरSeptember 29, 2024