व्यापार

वीवो वाय 28एस  और वीवो वाय 28ई लांच

नई  दिल्ली । भारत में वीवो कंपनी ने दो नए बजट फोन वीवो वाय 28एस और वीवो वाय 28ई लॉन्च किए है। नए वीवो वाय 28 सीरीज के फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6100प्लस 5जी एसओसीएस पर काम करते हैं, जो 8जीबी तक रैम के साथ आते हैं, और इसमें 90 एचझेड रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच की एलसीडी स्क्रीन मिलती हैं।
  इन बजट को 5जी कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया है। पावर के लिए वीवो वाय 28एस और वाय28ई दोनों में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाती है।वीवो वाय 28एस की कीमत 4जीबी रैम  प्लस 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये, 6जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 15,499 रुपये, 8जीबी रैम प्लस 128जीबी वेरिएंट के लिए 16,999 रुपये रखी गई। ग्राहक इसे विंटेज रेड और ट्विंकलिंग पर्पल कलर में खरीद सकते हैं।वीवो वाय28ई के 4जीबी रैम प्लस 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 10,999 रुपये, 4जीबी रैम प्लस 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे ब्रीज़ ग्रीन और विंटेज रेड कलर में खरीद सकते हैं। वीवो वाय 28एस और वीवो  वाय28ई  में 90एचझेड रिफ्रेश रेट और 840 नीटस पीक ब्राइटनेस और टीयूवी रीनलैंड लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ 6.56-इंच की एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। दोनों फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच ओएस 14 पर काम करते हैं। ये एचडी डिस्प्ले से लैस है।
 वीवो  वाय28ई 8जीबी तक एलपीडीडीआर 4एक्स रैम के साथ 6एनएम ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6100 5जी प्रोसेसर के साथ आता हैं। इसकी मेमोरी को 16जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे के तौर पर वीवो वाय 28एस में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 852 प्राइमरी सेंसर है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है। दूसरी तरफ वीवो  वाय28ई की कैमरा यूनिट में 13-मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर मिलता है। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी दिया गया है। 
कनेक्टिविटी के लिए फोन में वीवो वाय 28एस और वीवो वाय28ई में 5जी, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, वायफाय और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन की मोटाई 8.38 एमएम है। वीवो वाय 28एस में ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा मिलती है। धूल और पानी से बचाव के लिए उनके पास आईपी64-रेटिंग मिलती है।दोनों फोन में शूटिंग के लिए सुपर नाइट कैमरा मोड और मल्टी-स्टाइल पोर्ट्रेट मोड सपोर्ट दिया गया है। पावर के लिए वीवो वाय 28एस और  वीवो वाय28ई  में 15वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी मिलती है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button