सुकमा। जिले के जगरगुण्डा क्षेत्र से 4 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी नक्सली थाना चिंतलनार क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। वहीं नक्सलियों को गिरफ्तार करने में जिला बल, डीआरजी एवं बस्तर फाईटर जिला सुकमा की संयुक्त कार्रवाई बताई जा रही है । एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर के आसूचना के आधार पर माओवादियों का पता-तलाश जारी रखते हुए मुखबिर की सूचना पर संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन एवं नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम मिलमपल्ली व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए कि अभियान के दौरान जगरगुण्डा के आंगनबाड़ी भवन के पाास सादे वेश-भूषा धारण किये कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने/छिपने लगे, जिनमें से घेराबंदी कर 04 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।
Related Articles
बैंक सखी राधा कश्यप को बिहान योजना से मिली आर्थिक मजबूती
October 17, 2024
Leave a Reply
Check Also
Close