बिलासपुर । 9 जून को बार व पेट्रोलपप के पास युवक व युवतियों के बीच हुई मारपीट का वायरल वीडियों सामने आने के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने 4 युवती व 4 युवकों की पहचान की है। सीएसपी सिविल लाइन उमेश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि अमर (27) सत्या नगर तिफरा, शैलेन्द्र (27) मोतिमपुर पंडरिया जिला कवर्धा, आकाश (27) गोपीचंदपारा पंडरिया जिला कबीरधाम के खिलाफ प्रतिबांधात्मक कार्रवाई की गई है। 9 जून की रात सिरगिट्टी क्षेत्र में दो बार में मारपीट की घटना हुई थी। वायरल वीडियो के आधार पर सिरगिट्टी पुलिस ने बार में पूछताछ की तो पता चला कुछ युवक व युवती रोजना शराब पीने के लिए आते है। रात में शराब के नशे में झूमा झपटी हुए है। पुलिस ने वायरल वीडियों में दिखाई दे रहे।
Related Articles
छत्तीसगढ़-नारायणपुर में दो ग्रामीणों को अचानक लगी गोली, जवानों ने अस्पताल में कराया भर्ती
July 4, 2024
आनंद विभाग, अन्य विभागों से समन्वय कर गतिविधियों का संचालन करें : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
August 23, 2024
Leave a Reply
Check Also
Close